Advertisement
Advertisement
Advertisement

लेहमैन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वर्ष के लिए बढ़ाया करार

ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक वर्ष के

Advertisement
Darren Lehmann
Darren Lehmann ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 09, 2015 • 04:51 AM

सिडनी/नई दिल्ली, 17 अक्टूबर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एक वर्ष के लिए करार बढ़ा दिया है। लेहमन का करार 2016 में खत्म हो रहा था और वह अब वर्ष 2017 तक टीम के कोच बने रहेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 09, 2015 • 04:51 AM

ऑस्ट्रेलिया के खराब भारत दौरे के बाद गत वर्ष लेहमैन ने दक्षिण अफ्रीका के मिकी आर्थर से राष्ट्रीय टीम का कोच पद संभाला था। इसके बाद टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में 5-0 की एकतरफा जीत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अपने नाम की।

Trending

लेहमैन ने सीए के टीम के साथ करार बढ़ाये जाने के बाद कहा कि मेरा टीम के साथ अभी तक का सफर बहुत अच्छा रहा है और हमने अब तक जो भी हासिल किया है मुझे उस पर गर्व है। मैंने अब तक जो काम किया मैं उसी को आगे बढ़ाना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि बोर्ड ने मुझमें भरोसा दिखाया और वर्ष 2017 तक के लिये मुझे करार दिया है। लेहमैन को ऑस्ट्रेलियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में सांमजस्य बनाने और खिलाड़ियों को उनके खेल के प्रति प्रेरित करने के लिये जाना जाता है।

सीए के प्रमुख पैट होवार्ड ने कहा कि हम डैरेन के कार्यकाल में मिले परिणामों से बहुत खुश हैं जो उनके बोर्ड के साथ जुड़ने के बाद मिले हैं। उनके समय में टीम का माहौल और बेहतर हुआ है इसलिये हमने उनका मौजूदा करार बढ़ा दिया है ताकि वह हमारे साथ आगे सत्र में साथ रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement