क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सुरक्षा मानकों की तत्काल समीक्षा करने का फ़ैसला
खेल के दौरान गेंद से चोट लगने की वजह से हुई फ़िलिप ह्यूजेस की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा मानकों की तत्काल समीक्षा करने का फ़ैसला
सिडनी/नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.) । खेल के दौरान गेंद से चोट लगने की वजह से हुई फ़िलिप ह्यूजेस की मौत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सुरक्षा मानकों की तत्काल समीक्षा करने का फ़ैसला किया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने कहा कि वो हेलमट की डिजाइन को लेकर उन्हें बनाने वालों और नियामकों के साथ मिलकर काम करेंगे।
गौरतलब है कि शेफ़ील्ड शील्ड के एक मैच के दौरान मंगलवार को दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे क्रिकेटर ह्यूजेस के हेलमेट पर न्यू साउथ वेल्स के गेंदबाज शॉन एबॉट की एक गेंद लग गई थी।
Trending
इससे ह्यूजेस गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें स्ट्रेचर पर लादकर मैदान से बाहर ले जाया गया था और सिडनी के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहाँ इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी।
दूसरी तरफ, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने अभी तक इस बात पर फ़ैसला नहीं किया है कि अगले हफ़्ते भारत के साथ प्रस्तावित पहला टेस्ट मैच तय कार्यक्रम के मुताबिक़ होगा या नहीं। भारत को ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच चार दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना प्रस्तावित है।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील