ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) ने 2018 में साउथ अफ्रीका में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान हुए बॉल टैम्परिंग कांड के बारे में सनसनीखेज खुलासा करते हुए क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है। कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने कहा है कि बॉल टैम्परिंग योजना को लेकर हमारी टीम के गेंदबाज पहले से ही अवगत थे।
रिपोर्टस की मानें तो कैमरन बैनक्रॉफ्ट के इस बयान के बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सैंडपेपरगेट मामले की जांच फिर से शुरू कर सकता है। अगर इस मामले की जांच नए सिरे से होती है तो फिर इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि जांच के दौरान कई नए नाम खुलकर सामने आएं।
द गार्जियन के साथ बातचीत के दौरान बैनक्रॉफ्ट ने कहा, 'मैंने जो किया उससे गेंदबाजों को फायदा हुआ और इसके बारे में गेंदबाजों को पता था। मुझे लगता है कि मैंने जो किया उसकी जिम्मेदारी खुद लेना चाहता था। मैंने गेंदबाजों को फायदा पहुंचाया और इस बारे में शायद उन्हें भी पता था। मैंने एक चीज सीखी है कि अगर मैं ज्यादा जागरुक होता तो बेहतर निर्णय ले पाता।'