ऐसा हुआ तो इस टीम के खिलाफ भारतीय टीम खेलेगी डे- नाइट टेस्ट मैच, जानिए
मेलबर्न, 30 अप्रैल | क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड को उम्मीद है कि भारत जब साल के अंत में आस्ट्रेलिया के दौर पर आएगा तो एडिलेड में वह दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेलेगा। सीए ने
मेलबर्न, 30 अप्रैल | क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जेम्स सदरलैंड को उम्मीद है कि भारत जब साल के अंत में आस्ट्रेलिया के दौर पर आएगा तो एडिलेड में वह दिन-रात प्रारूप में टेस्ट मैच खेलेगा। सीए ने सोमवार को ही अपने ग्रीष्मकालीन अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की है लेकिन उसने छह दिसंबर को भारत के खिलाफ एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
आस्ट्रेलिया ने साल 2015 से दिन-रात प्रारुप टेस्ट मैच की शुरुआत की है, लेकिन भारत इसके खिलाफ ही रहा है। सदरलैंड को उम्मीद है कि हाल में भारत के अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ इस प्रारुप में टेस्ट मैच खेलने के बातों से इसमें बदलाव आएगा।
वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने सदरलैंड के हवाले से लिखा है, "एडिलेड में भारत के साथ दिन-रात प्रारुप में टेस्ट मैच खेलना हमारी प्राथमिकता है, लेकिन अभी भी हम इस पर बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द ही हमें जबाव मिलेगा।"
भारत, आस्ट्रेलियाई दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा जिसकी शुरुआत 21 से 25 नवंबर से हो रही है। इसके बाद वह छह से 10 दिसंबर तक एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलेगा। इसके बाद पर्थ (14 से 18 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा।
पर्थ का नया स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। टेस्ट सीरीज के बाद भारत 12 से 18 जनवरी के बीच तीन वनेड मैचों की सीरीज खेलेगा।
Trending