Cricket Australia penalises spinner Steve O'Keefe for alcohol-related incident ()
सिडनी, 7 अप्रैल (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज स्टीव ओकीफ पर शराब सम्बंधी एक मामले को लेकर एक घरेलू मैच का प्रतिबंध और 20 हजार डॉलर जुर्माना लगाया है। ओकीफ भारत के साथ हुई टेस्ट सीरीज में चर्चा में आए थे। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में ओकीफ ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की थी।
शराब सम्बंधी घटना के बाद सीए ने ओकीफ को माटाडोर बीबीक्यू वनडे कप के एक मुकाबले में खेलने पर रोक लगा दी है। सीए ने कहा है कि ओकीफ का व्यवहार आपत्तीजनक है और उन्होंने शराब के नशे में आचार संहिता का उल्लंघन किया है।
ओकीफ ने अपनी गलती मानते हुए सीए द्वारा तय सजा को स्वीकार कर लिया है और इसी कारण इस मामले में किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई।