Phillip Hughes Jersey No 64 ()
मेलबर्न/नई दिल्ली, 29 नवंबर (हि.स.) । फिलिप ह्यूजेस के वन डे 64 को दोबारा उपयोग में नहीं लाया जायेगा। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आज बताया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने फिलिप ह्यूजेस के वन डे जर्सी नंबर-64 को दोबारा उपयोग में नहीं लाने का फैसला किया है।
क्लार्क ने कहा, "मैंने सीए से ह्यूजेस की 64 नंबर की जर्सी को निवृत करने मांग की जिसे मान लिया गया। यह बहुत बड़ी बात है।" उन्होंने कहा, "ह्यूजेस के परिवार से हमारा वादा है कि हम उनके सम्मान के लिए जो कर सकते हैं जरूर करेंगे। हमारा ड्रेसिंग रूम अब कभी भी पहले जैसा नहीं रहेगा।"
गौरतलब है कि एक घरेलू मैच में बाउंसर गेंद खेलने के प्रयास में ह्यूजेस को मंगलवार को गंभीर चोट लगी थी। इसके दो दिन बाद गुरुवार को इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई।