India vs Australia (Google Search)
मेलबर्न, 6 दिसम्बर| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इच्छा जताई है कि 2021 में जब वह भारत का दौरा करे तो दोनों टीमों के बीच दो डे-नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन हो। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें एक से अधिक डे-नाइट टेस्ट खेले जाएंगे।
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है और इसी दौरान अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स के नेतृत्व में सीए का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आए गा और इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बात करेगा।
एडिंग्स के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी हालांकि इस सम्बंध में बातचीत का दौर शुरू नहीं हुआ है लेकिन जनवरी में भारत जाने पर वह इस मसले पर गम्भीरता से चर्चा करेंगे।