Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ 2021 में 2 डे-नाइट टेस्ट खेलना चाहता है ऑस्ट्रेलिया,जनवरी में होगी बात

मेलबर्न, 6 दिसम्बर| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इच्छा जताई है कि 2021 में जब वह भारत का दौरा करे तो दोनों टीमों के बीच दो डे-नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन हो। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma December 06, 2019 • 14:41 PM
India vs Australia
India vs Australia (Google Search)
Advertisement

मेलबर्न, 6 दिसम्बर| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इच्छा जताई है कि 2021 में जब वह भारत का दौरा करे तो दोनों टीमों के बीच दो डे-नाइट टेस्ट मैचों का आयोजन हो। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली ऐसी सीरीज होगी, जिसमें एक से अधिक डे-नाइट टेस्ट खेले जाएंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को वनडे सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है और इसी दौरान अध्यक्ष एर्ल एडिंग्स के नेतृत्व में सीए का एक प्रतिनिधिमंडल भारत आए गा और इस बारे में बीसीसीआई अधिकारियों से बात करेगा।

Trending


एडिंग्स के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी हालांकि इस सम्बंध में बातचीत का दौर शुरू नहीं हुआ है लेकिन जनवरी में भारत जाने पर वह इस मसले पर गम्भीरता से चर्चा करेंगे।

भारत ने बीते महीने कोलकाता में बांग्लादेश के साथ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह डे-नाइट टेस्ट को लेकर अपना विचार खोल चुके हैं लेकिन ऐसे किसी भी टेस्ट से पहले पिंक बॉल से एक अभ्यास मैच जरूर होना चाहिए।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने हाल ही में कहा था कि वह भारत के साथ अगले साल के अंत तक ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट खेलने की इच्छा रखते हैं।

बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने भी हाल ही में कहा था कि भारत को हर सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट जरूर खेलना चाहिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement