क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की 2025 की Best Test इलेवन की घोषणा, टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की दी जगह (Image Source: X.Com (Twitter))
Cricket Australia Test XI 2025: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साल 2025 के लिए अपनी टेस्ट इलेवन की घोषणा कर दी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 4, भारत के 3, साउथ अफ्रीका औऱ इंग्लैंड को 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया है।
ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल औऱ ट्रैविस हेड को चुना है। राहुल ने 2025 में 19 पारियों में 813 रन बनाए, वहीं हेड ने 21 पारियों में 817 रन।