Advertisement

आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को लेकर कर दी ऐसी बचकानी गलती

21 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ी गलती की है। खेल की सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है। आईसीसी की...

Advertisement
आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को लेकर कर दी ऐसी बचकानी गलती Images
आईसीसी ने राहुल द्रविड़ को लेकर कर दी ऐसी बचकानी गलती Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 21, 2019 • 10:45 AM

21 सितंबर। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक बड़ी गलती की है। खेल की सर्वोच्च संस्था ने अपनी वेबसाइट पर हॉल ऑफ फेम की सूची में भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को दाएं हाथ का बल्लेबाज बताया है। आईसीसी की वेबसाइट पर द्रविड़ के सामने लिखा है, "बल्लेबाजी : बाएं हाथ।"

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 21, 2019 • 10:45 AM

इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर काफी खलबली मची है। द्रविड़ को पिछले साल हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था। वह इस सूची में शामिल होने वाले पांचवें भारतीय बने थे।

Trending

सुनील गावस्कर ने पिछले साल तिरुवनंतपुरम में भारत और विंडीज के बीच खेले गए पांचवें मैच से पहले कैप देकर यह सम्मान दिया था।

उनके साथ आस्ट्रेलिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग और इंग्लैंड की महिला खिलाड़ी क्लारे टेलर को भी जुलाई में आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी। द्रविड़ ने भारत के लिए 164 टेस्ट और 344 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 24,177 रन बनाए हैं।

Advertisement

Advertisement