भारत - पाक मैच से पहले क्रिकेट प्रेमी के लिए बुरी खबर
18 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन एक खबर के आ जाने क्रिकेट प्रेमी बेहद ही कंफ्यूजन में हैं। गौरतलब
18 मार्च, कोलकाता (CRICKETNMORE)। वर्ल्ड टी- 20 में सबसे बड़े मुकाबले भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी बड़े उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन एक खबर के आ जाने क्रिकेट प्रेमी बेहद ही कंफ्यूजन में हैं।
गौरतलब है कि 19 मार्च को पूरा वर्ल्ड एक घंटे के लिए “ अर्थ डे” मनाएगा जिसके तहत 1 घंटे के लिए पूरी दुनिया ऊर्जा बचत के लिए अपने घरों में लाइट ऑफ करके रखेगी। जिससे क्रिकेट फैन कंफ्यूजन में हैं कि उस 'अर्थ आवर” के दौरान टीवी पर क्रिकेट का महामुकाबला देखें या नहीं ।
Trending
आपको बता दें कि कोलकाता के इडन गार्डन पर होने वाले मैच के लिए पूरा स्टेडियम भरा हुआ रहेगा जिससे जिन क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का टिकट नहीं मिला है और वो घर में बैठकर भारत – पाक के मैच का मजा लेने की योजना बना रहे हैं। लेकिन 19 मार्च को 'अर्थ आवर” घोषित होने से क्रिकेट प्रेमी पूरी तरह से उलझन में पड़ गए हैं।
आपको बता दें कि वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर ने घोषणा करी है कि 19 मार्च को 8:30 pm से लेकर 9: 30 pm तक पूरा वर्ल्ड 'अर्थ आवर” मनाएगा । भारत औऱ पाकिस्तान के बीच मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा।
इतना ही नहीं भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विट करके अपने देश वासियों से अनुराध किया है कि 'अर्थ आवर” के दौरान क्रिकेट फैन 1 टीवी में ही मैच का मजा ले औऱ पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना योगदान दें ।
T 2176 - Support #EarthHour2016, watch #IndVSPak with friends on one screen, join campaign #TogethervsClimateChange https://t.co/dd0AbCOZXa
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 16, 2016
इतना ही नहीं जाने माने फिल्म अभिनेता बोमन ईरानी ने यहां तक कह डाला है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का शेड्यूल चेंज हो सकता है यदि नहीं भी होतो फैन एक ही स्क्रिन पर मैच का मजा ले औऱ अपने धरती को तंदुरूस्त करने में मदद करे।
अब देखना ये होगा कि क्रिकेट फैन अर्थ आवर के दौरान क्या पर्यावरण की चिंता करते हुए 1 घंटे के लिए अपने घरों में टीवी बंद करके उर्जा को बचाने में सहयोग करेंगे।