cricket funny video: यूरोपियन लीग क्रिकेट की ऐसी लीग है जिससे जुड़े फनी वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बीच यूरोपियन लीग क्रिकेट से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें सारी वाहवाही इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) लूट ले गए। गौर करने वाली बात ये है कि ग्रीम स्वान इस मैच में बतौर दर्शक मैच का लुफ्त उठाते हुए नजर आ रहे थे।
इटली और स्विटजरलैंड के बीच खेले गए 10 ओवर के इस मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर मौजूद ग्रीम स्वान ने गजब का कैच पकड़कर सुर्खियां बटोर ली। वहीं कैच को पकड़ने के बाद ग्रीम स्वान का रिएक्शन देखने लायक था। ग्रीम स्वान ने शानदार कैच लपका और कैच पकड़ते ही मैदान के बाहर दौड़ लगा दी।
ग्रीम स्वान खुशी से झूमते हुए नजर आए। ग्रीम स्वान ने बॉल लेकर सेलिब्रेट करने के बाद बॉल तो खिलाड़ियों को वापस कर दी लेकिन उनका सेलिब्रेशन नहीं रुका। ग्रीम स्वान मजे से झूमते हुए नजर आए। वहीं अगर मैच की बात करें तो इटली ने स्विटरलैंड को 92 रनों से शिकस्त दी है।
And @Swannyg66 grabs another one! Absolute scenes in Cartama #EuropeanCricketChampionship #ECC22 #CricketinSpain pic.twitter.com/edTwcCrKPQ
— European Cricket (@EuropeanCricket) October 6, 2022