Ball boy stunner catch: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के फील्डरों ने लचर प्रदर्शन करते हुए तमाम कैच टपकाए। जहां एक ओर फील्डर कैच टपका रहे थे वहीं दूसरी तरफ स्टेडियम के अंदर मौजूद बॉल बॉय ने गजब का कैच पकड़कर सुर्खियां बटोर ली। डेविड मिलर का छक्का मैदान के बाहर गया और बॉल बॉय ने शानदार कैच लपक लिया।
यह घटना दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजी के 38 वें ओवर के दौरान हुई। डेविड मिलर ने डीप मिड-विकेट क्षेत्र की ओर एक शानदार पुल शॉट खेलकर अवेश खान की गेंद पर छक्का लगाया। अवेश खान ने शॉर्ट-पिच बॉल फेंककर बैटर को छकाने की कोशिश की थी। मिलर ने सिक्स मारा जहां बॉल बॉय ने खड़े-खड़े एक कठिन कैच को आसानी से पकड़ लिया। इस दौरान श्रेयस अय्यर का रिएक्शन देखने लायक था।
श्रेयस अय्यर एकटक बॉल बॉय को कैच लेते हुए देखते रहे। जहां टीम इंडिया की ओर से ड्रॉप कैच सहित कई वाक्ये घटे जिसकी कीमत भी टीम इंडिया को चुकानी पड़ी। वहीं इस लड़के के कैच ने फैंस का दिल खुश कर दिया। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम को 9 रनों से शिक्सत का सामना करना पड़ा था।
— Richard (@Richard10719932) October 6, 2022