Advertisement

क्रिकेट के लिए क्या कर सकते हो यशस्वी ? 21 साल के खिलाड़ी ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल का सेलेक्शन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है। वह 12 जुलाई से वेस्टइंडीज और भारत के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में इंडियन टीम का हिस्सा है।

Advertisement
क्रिकेट के लिए क्या कर सकते हूं यशस्वी? 21 साल के खिलाड़ी ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब
क्रिकेट के लिए क्या कर सकते हूं यशस्वी? 21 साल के खिलाड़ी ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब (Yashasvi Jaiswal)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 30, 2023 • 03:23 PM

Yashasvi Jaiswal: 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट टीम के फ्यूचर स्टार माने जाते हैं। यह युवा खिलाड़ी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज और भारत के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में इंडियन टीम का हिस्सा है। यशस्वी ने मुश्किल समय से पार पाकर अपने टैलेंट के दम पर भारतीय टीम तक का सफर तय किया है। बीते समय में इस युवा खिलाड़ी ने काफी फेम देखा, लेकिन इसके बावजूद यशस्वी के पैर जमीन पर नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 30, 2023 • 03:23 PM

हाल ही में यशस्वी ने जाने माने यूट्यूब चैनल द लल्लनटॉप को एक इंटरव्यू दिया। यहां यशस्वी ने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया। इस छोटी उम्र के खिलाड़ी ने अपने मुश्किल दौर को याद करते हुए कहा, 'मेरी पहली भी एक ही ख्वाहिश थी, सिर्फ एक ही सोच थी कि मुझे क्रिकेट ही खेलना है बाकि कुछ भी नहीं है। क्रिकेट के लिए मैं कुछ भी छोड़ सकता हूं, मैं आज भी वो कर सकता हूं। तब भी मेरा वही माइंड था और आज भी मेरा वही माइंड है।

Trending

यशस्वी आगे कहते हैं, 'मेरा जो रास्ता है, मेरा जो क्रिकेट है। उसके लिए मैं आस-पास की कोई भी चीज को छोड़ सकता हूं फिर चाहे वो कितनी भी प्यारी हो।' इतना ही नहीं, यशस्वी ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने इंस्टाग्राम पर आने वाले किसी भी मैसेज का रिप्लाई करने की कोशिश नहीं करते हैं। इस युवा खिलाड़ी का मानना है कि ऐसा करने से उनका ध्यान बट सकता है जो कि वह नहीं चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं इंस्टाग्राम पर किसी का रिप्लाई देने की कोशिश नहीं करता। मैं बस खुद को केंद्रित रखने की कोशिश करता हूं और कोशिश करता हूं कि उधर (सोशल मीडिया) ज्यादा ध्यान ना दूं।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि 21 वर्षीय यशस्वी कठिन दौर से पार पाकर कामियाबी की सीढ़ियों तक पहुंचे हैं। यशस्वी ने अपना गुजारा करने के लिए अपने परिवार से दूर रहने से लेकर गोलगप्पे तक बेचने का काम किया है। यही वजह है आज इस खिलाड़ी में वह अनुशासन नज़र आता है जो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से बेहद अलग कर रहा है। यशस्वी का चयन भारतीय टेस्ट टीम में हुआ है ऐसे में सभी भारतीय फैन यह चाहेंगे कि यशस्वी मौका मिलने पर एक बार फिर चौका लगाएं।

Advertisement

Advertisement