Advertisement

टेस्ट टीम में बिन्नी के चयन पर फैंस ने उठाए सवाल

मई 24, नई दिल्ली(CRICKETNMORE): बेंग्लुरू क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का चयन जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है जिस पर एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विवट पर ट्विट करके क्रिकेट प्रेमियों ने उनका खूब मजाक

Advertisement
स्टुअर्ट बिन्नी
स्टुअर्ट बिन्नी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2016 • 12:59 PM

मई 24, नई दिल्ली(CRICKETNMORE): बेंग्लुरू क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी का चयन जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए किया गया है जिस पर एक बार फिर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विवट पर ट्विट करके क्रिकेट प्रेमियों ने उनका खूब मजाक बनाया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2016 • 12:59 PM

फैंस ने ट्विट करके कहा कि टीम में शामिल करने के लिए और भी कई विकल्प थे, मगर बिन्नी को ही क्यों लिया गया।

Trending

इसके अलावा ये भी कहा गया कि क्या बीसीसीआई के पास औऱ कोई ऑप्शन नही था।

यहां देखे टेस्ट टीम में बिन्नी के चयन पर फैंस के ट्विट-

आपको बता दें कि बिन्नी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2015 में आखिरी टेस्ट खेला था।

गौरतबल है कि इससे पहले भी सोशल नेटवर्किंग साइट पर कई बार बिन्नी का मजाक बनाया जा चुका है।

आईपीएल के इसी सीजन आरसीबी के लिए खेल रहे बिन्नी मुंबई इंडियंस के खिलाफ बाउंड्री पर एक शानदार कैच लपककर सुर्खियों में आ गए थे, जिसपर क्रिकेट प्रेमियों ने ट्विट करके उनका काफी मजाक बनाया था। हालांकि बचाव में उनकी वाइफ मंयती लैंगर ने ट्विटर पर बिन्नी के साथ सेल्फी अलोडर करके मजाक उड़़ाने वालों का करारा जवाब दिया था।

अब जब टेस्ट टीम में बिन्नी को शामिल किए जाने पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं तो देखना दिलचस्प होगा कि इस पर उनकी वाइफ मंयती लैंगर का क्या ट्विट सामने आता है।

यहां देखें वो ट्विट जब आईपीएल में बिन्नी का उड़ा था मजाक-

Advertisement

TAGS
Advertisement