क्रिकेट के नए नियम लागू किए गए
दुबई, 5 जुलाई| बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी के बीच शुरू सीरीज के साथ ही टेस्ट, अंतर्राष्ट्रीय वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में खेल के नए नियम लागू कर दिए गए। वनडे में लागू किए गए नए नियम : शुरू के 10
दुबई, 5 जुलाई| बांग्लादेश और साउथ अफ्रीकी के बीच शुरू सीरीज के साथ ही टेस्ट, अंतर्राष्ट्रीय वनडे और अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में खेल के नए नियम लागू कर दिए गए।
वनडे में लागू किए गए नए नियम : शुरू के 10 ओवरों में कैचिंग पोजिशन में क्षेत्ररक्षकों को खड़ा करने की अनिवार्यता समाप्त। बैटिंग पॉवरप्ले समाप्त तथा आखिरी के 10 ओवरों के दौरान पांच क्षेत्ररक्षकों को सर्किल के बाहर खड़ा करने की इजाजत।
वनडे में मध्यांतर के नियमों के मुताबिक, अगर दूसरी टीम बल्लेबाजी कर रही हो और मैच का परिणाम निकट ही हो ऐसे में यदि निर्धारित विराम का समय हो तो किसी भी टीम का कप्तान अंपायर से खेल को 15 मिनट या न्यूनतम चार ओवर और आगे बढ़ाने का अनुरोध कर सकता है।
वनडे एवं टी-20 क्रिकेट में सभी तरह के नो बॉल पर फ्री हिट की अनुमति होगी। निर्धारित संख्या से अधिक क्षेत्ररक्षकों के सर्किल से बाहर रहने के कारण यदि नो बॉल दी जाती है तो फ्री हिट की दशा में क्षेत्ररक्षण में बदलाव किया जा सकता है, हालांकि यह बदलाव सिर्फ उल्लंघन को सही करने के लिए होगा।
टेस्ट, टी-20 और वनडे में बल्लेबाज द्वारा शॉट खेले जाने से पहले किसी क्षेत्ररक्षक या गोलकीपर के अपना स्थान बदलने से संबंधित नियम में बदलाव करते हुए इस तरह की गतिविधि को मान्यता दे दी गई है।
क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में गेंदबाज को गेंद फेंकने से पहले गेंदबाजी वाले छोर पर खड़े बल्लेबाज को रन आउट करने का अधिकार होगा।
किसी गेंदबाज द्वारा एक ओवर में निर्धारित बाउंसर से अधिक फेंकने पर उसके खिलाफ रिपोर्ट करने का अंपायर को विवेकाधिकार होगा। महिला क्रिकेट के किसी भी प्रारूप के नियमों में हालांकि अभी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Trending
(आईएएनएस)