Cricket should be Olympic sport says ECB ()
लंदन, 19 अक्टूबर | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों-2024 में क्रिकेट को शामिल किए जाने की संभावना भी बनने लगी है।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वॉली एडवर्ड्स भी पिछले वर्ष ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के विचार का समर्थन कर चुके हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी सप्ताह एक प्रस्ताव पारित कर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इस संबंध में बातचीत के लिए अगले महीने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है।