Advertisement

ओलंपिक में शामिल होना चाहिए क्रिकेट : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड

लंदन, 19 अक्टूबर  | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों-2024 में क्रिकेट को शामिल किए जाने

Advertisement
Cricket should be Olympic sport says ECB
Cricket should be Olympic sport says ECB ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2015 • 07:33 PM

लंदन, 19 अक्टूबर  | इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स ने जोर देकर कहा है कि क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ओलंपिक खेलों-2024 में क्रिकेट को शामिल किए जाने की संभावना भी बनने लगी है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2015 • 07:33 PM

क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के अध्यक्ष वॉली एडवर्ड्स भी पिछले वर्ष ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने के विचार का समर्थन कर चुके हैं।

Trending

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इसी सप्ताह एक प्रस्ताव पारित कर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से इस संबंध में बातचीत के लिए अगले महीने एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का निर्णय लिया है।

आईसीसी के इस प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन के अलावा विस्मयकारी तरीके से ग्रेव्स के पूर्ववर्ती जाइल्स क्लार्क भी शामिल होंगे।

क्लार्क हमेशा से इस विचार के विरोधी रहे हैं और उनका तर्क रहा है कि इसके कारण प्रत्येक चार वर्ष पर इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित होगा।

एक वेबसाइट ने रविवार को ग्रेव्स के हवाले से कहा, "ओलंपिक में क्रिकेट के किसी एक प्रारूप को शामिल किया जाना चाहिए। इससे क्रिकेट दुनिया के अनेक देशों में प्रसारित होगा। ओलंपिक में क्रिकेट खेलने वाले प्रमुख देशों के अलावा अन्य संबद्ध देश भी हिस्सा ले सकते हैं। मैं ईसीबी से इसका समर्थन करने के लिए कहूंगा।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement