क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ हुई ऐसी डरावनी घटना, आईसीसी भी सहमा
14 जनवरी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई। हुआ ये कि किसी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऑफिशियली ट्विटर को हैक कर लिया गया जिसके कारण फैन्स को काफी असुविधा झेलनी पड़ी। आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियली ट्विटर पर...
14 जनवरी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई। हुआ ये कि किसी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऑफिशियली ट्विटर को हैक कर लिया गया जिसके कारण फैन्स को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियली ट्विटर पर फैन्स को यह जानकारी दी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट का ऑफिशियली ट्विटर को ठीक कर लिया गया है और अब फैन्स साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लाइव अपडेट्स का मजा बिना हिचक के साथ ले सकते हैं। आईसीसी ने भी अपने ट्विटर पर इस बात की पूष्टि कर दी है।
Trending
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 228 रनों की दरकार है। साउथ अफ्रीका ने इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है।
And... we're back!
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2019
Apologies to all our Twitter followers who were affected by the hack overnight. We are back in control & ready to bring you what promises to be an even more eventful Day 4 of Test cricket.
Thank you to our friends at the @ICC for your assistance this morning. pic.twitter.com/9z6KSBvB94
पाकिस्तान ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान को अभी जीत के लिए 228 रन और बनाने हैं जबकि उसके पास दो दिन और सात विकेट बचे हैं।
Please be aware that the @OfficialCSA Twitter account has been compromised. Our friends in South Africa are working hard to resolve the situation quickly.
— ICC (@ICC) January 14, 2019
Please do not click on any links or engage with the account until such time as this is rectified. pic.twitter.com/wJmk2v4sWg