14 जनवरी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर सामने आई। हुआ ये कि किसी ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट के ऑफिशियली ट्विटर को हैक कर लिया गया जिसके कारण फैन्स को काफी असुविधा झेलनी पड़ी।
आईसीसी ने भी अपने ऑफिशियली ट्विटर पर फैन्स को यह जानकारी दी। लेकिन अब साउथ अफ्रीका क्रिकेट का ऑफिशियली ट्विटर को ठीक कर लिया गया है और अब फैन्स साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के लाइव अपडेट्स का मजा बिना हिचक के साथ ले सकते हैं। आईसीसी ने भी अपने ट्विटर पर इस बात की पूष्टि कर दी है।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम को तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 228 रनों की दरकार है। साउथ अफ्रीका ने इस तरह पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 381 रनों का लक्ष्य रख दिया है।
And... we're back!
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 14, 2019
Apologies to all our Twitter followers who were affected by the hack overnight. We are back in control & ready to bring you what promises to be an even more eventful Day 4 of Test cricket.
Thank you to our friends at the @ICC for your assistance this morning. pic.twitter.com/9z6KSBvB94