साउथ अफ्रीका बोर्ड का खुलासा, इस कारण एबी डीविलियर्स को वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं किया गया शामिल (Twitter)
6 जून। साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज अब्राहम डीविलियर्स ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले इंग्लैंड में जारी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में खेलने की इच्छा जताई थी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने हालांकि डीविलियर्स के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, डीविलियर्स ने सीएसए को यह प्रस्ताव विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का 15 सदस्यीय टीम चयन से पहले मई में भेजा था।
हालांकि सीएसए ने डीविलियर्स के इस प्रस्ताव को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि उन्हें फिर से टीम में बुलाना, उस टीम के लिए सही नहीं होगा उनके (डीविलियर्स) के संन्यास लेने के बाद एकजुटर होकर खेल रही है।