आंकड़ों के आइने में: टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटानें वाला गेंदबाज
क्रिकेट ट्रिविया, Oct.31 (CRICKETNMORE) - टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज चक फ्लीटवुड स्मिथ के नाम है। स्मिथ ने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ 20 अगस्त 1938 को द ओवल स्टेडियम
क्रिकेट ट्रिविया, Oct.31 (CRICKETNMORE) - टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन लुटाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज चक फ्लीटवुड स्मिथ के नाम है।
स्मिथ ने चिर-प्रतिद्वंदी इंग्लैंड के खिलाफ 20 अगस्त 1938 को द ओवल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में एक पारी में 87 ओवर गेंदबाजी कर 298 रन दिए थे, इस दौरान उन्होंने 11 मेडन ओवर डाले थे।
Trending
इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के स्पिनर राजेश चौहान का है। राजेश ने 2 अगस्त 1997 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट मैच की एख पारी में 78 ओवर गेंदबाजी कर 276 रन दिए थे, इस दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडन भी फेंके थे।
आंकड़ों के आईने में: टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाला गेंदबाज