Mahela Jayawardene Trivia (Image - Google Search)
Nov.2 (CRICKETNMORE) - वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के महान क्रिकेटर महेला जयवर्धने के नाम है।
जयवर्धने ने अपने करियर में खेले गए 448 मैटों की 443 पारियों में कुल 218 कैच लपके। एक मैच में उन्होंने सर्वाधिक 4 कैच लपके।
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग हैं, जो उनसे काफी पीछे हैं। पोटिंग ने अपने वनडे करियर के 375 मैचों की 372 पारियों में 160 कैच लपके थे।