आंकड़ों के आइने में: जब एक वनडे मैच में 8 खिलाड़ी हुए रन आउट
खिलाड़ी चाहे कितने भी बड़े हों, लेकिन अगर विकेटों के बीच साथी खिलाड़ी के साथ रन भागने के लिए तालमेल नहीं बैठा पाते तो अक्सर अपना विकेट गंवाना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे उस वनडे मैच के बारे में
खिलाड़ी चाहे कितने भी बड़े हों, लेकिन अगर विकेटों के बीच साथी खिलाड़ी के साथ रन भागने के लिए तालमेल नहीं बैठा पाते तो अक्सर अपना विकेट गंवाना पड़ता है। आज हम आपको बताएंगे उस वनडे मैच के बारे में जिसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी रन आउट हुए थे।
12 जनवरी 1999 को नेपियर के मैदान पर भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में कुल 18 विकेट गिरी थी, इसमें से 8 खिलाड़ी रन आउट हुए थे। न्यूजीलैंड की पारी में डेनियल विटोरी,रोजर ट्वोस, क्रिस हैरिस, डायन नैश और ब्रायन यंग रन आउट हुए थे। वहीं भारत की पारी में अजय जडेजा, जवागल श्रीनाथ और निखिल चोपड़ा रन आउट हुए थे।
Trending
भारत ने यह मुकाबला 1 गेंद बाकी रहते हुए 2 विकेट से जीता था।