Sachin Tendulkar Trivia (Image - Google Search)
क्रिकेट ट्रिविया, Nov.14 (CRICKETNMORE) - वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन मारने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है।
सचिन ने साल 1998 में खेली गई 33 परियों में 65.31 की औसत से 1894 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 7 अर्धशतक मारे थे।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन के ही जोड़ीदार सौरव गांगुली का नाम है। गांगुली ने साल 1999 में 41 पारियों में 1767 रन बनाए थे।