वर्ल्ड कप 2015 का रोमांच अपने चरम दौर में पहुंचा
वर्ल्ड कप 2015 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस दौरान 8 टीमों ने बेहद ही उम्दा खेल का प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल के नॉक – आउट राउंड
16 मार्च,(Cricketnmore) वर्ल्ड कप 2015 अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। इस दौरान 8 टीमों ने बेहद ही उम्दा खेल का प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल के नॉक – आउट राउंड में प्रवेश किया। भारत , पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की टीम क्वार्टर फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार हुआ है जब क्रिकेट खेलने वाली 4 एशियन टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला है।
जाने⇒क्वार्टर फाइनल में कौन किससे भिड़ेगा
Trending
18 मार्च से क्वार्टर फाइनल का आगाज श्रीलंका औऱ साउथ अफ्रीका की टीम के साथ मुकाबलें के साथ सिडनी में होगी। 8 टीम आपस में एक दूसरे से बाजी मारने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर विजय पताका लहराकर 5वीं बार विश्व विजेता बनने की हरसंभव प्रयास करेगा तो वहीं श्रीलंका की टीम 1996 के बाद वर्ल्ड कप जीतने के सपने पर मोहर लगाने की कोशिश में है। संगकारा के जबरदस्त फॉर्म ने विपक्षी टीमों की रात की नींद उड़ा दी है।
जरूर पढ़े⇒ संगकारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिकेट जगत को हैरान करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी दावेदारी प्रबल कर दी है। भारत की तरह ही न्यूजीलैंड की टीम अपने लीग मैच में विश्व विजेता बनकर उभरी है। न्यूजीलैंड की टीम ने अब तक वर्ल्ड कप जीतने का स्वाद नहीं चखा है तो क्या इस बार न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज कर पाएगी।
जाने⇒ क्यों न्यूजीलैंड की टीम जीत सकती है वर्ल्ड कप 2015
चोकर्स के नाम से प्रख्यात हो चुकी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इस धब्बे को मिटाने का सुनहरा मौका है। अफ्रीकी कप्तान एबी डी विलियर्स ने अपनी पूरी लगन के साथ साउथ अफ्रीका के इस दुर्भाग्य पर विश्व विजेता का परचम लहराने की कोशिश में लगे हुए हैं। हालांकि ग्रुप स्टेज में भारत के साथ हार ने थोड़ी सी हलचल पैदा कर दी थी पर बाकी के बचे मैचों में शानदार प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका ने 2015 वर्ल्ड कप जीतने की राह पर कदम बढ़ा चुके हैं।
ये भी पढ़े⇒साउथ अफ्रीका को जीताएगा यह खिलाड़ी वर्ल्ड कप
बांग्लादेश ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर अपने देश के लिए चरम की खुशी का मुजाएरा पेश किया है। भारत के साथ क्वार्टर फाइनल में खेलने से सेमीफाइनल में पहुंचने की राह बेहद ही मुश्किल है पर बांग्लादेश की टीम कब उलट- फेर कर दे कुछ बताया नहीं जा सकता है।
जरूर पढ़े⇒महमुदुल्लाह का वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत की टीम अपने जबरदस्त खेल से एक बार फिर से वर्ल्ड कप जीतने के सभी आसार नजर आ रहे हैं। लीग मैचों में साउथ अफ्रीकी और पाकिस्तान जैसे टीमों के हराकर भारत की टीम आत्मविश्वास से नजर आ रही है।
जरूर पढ़े⇒ धोनी का वर्ल्ड रिकॉर्ड
पाकिस्तान की टीम की शुरूआत वर्ल्ड कप में औसत रही, पर आगे के मैचों में पूरी टीम एकजुटता के साथ खेल दिखाकर वर्ल्ड कप में वापसी करी। पाकिस्तान की टीम के खेल ने 1992 में किए गए प्रदर्शन की याद बखुबी दिलाई। पाकिस्तान की टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ है। दोनों टीमे एक दूसरे को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की भरसक कोशिश करेगी। क्वार्टर फाइनल के मुकाबले बेहद ही रोचक होने वाले हैं।
वेस्टइंडीज की टीम का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है , छोटी टीमों से जीत कर वेस्टइंडीज ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया है। वेस्टइंडीज की टीम के गेंदबाजों का बुरा हाल सर- दर्द का विषय है। बल्लेबाज भी अहम मैचों में कोई कमाल नहीं कर पाए हैं। साउथ अफ्रीका के साथ हुए लीग मैच में वैसा ही हाल देखने को मिला था।
जरूर पढ़े⇒क्या गेल का तूफान क्वार्टर फाइनल में आएगा
जिससे वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीतने के लेकर क्रिकेट पंडितों से लेकर क्रिकेट प्रमियों का ख्याल कुछ कहने लायक नहीं है। पर क्रिकेट हमेशा से अनिश्चितताओं का खेल रहा है तो कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।
विशाल भगत (Cricketnmore)