गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 5 रन के कुल स्कोर पर मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 69 रन जोड़े। स्मिथ ने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 46 रन बनाए, वहीं वॉर्नर ने 52 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके जड़े। लेकिन इन दोनों के पवेलियन लौटने के बाद कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका। निचले क्रम में मिचेल स्टार्क ने 28 रन का अहम योगदान दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
20 से 30 ओवर के बीच भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों पर दबाव बना। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए एक भी बाउंड्री नहीं आई। जडेजा ने 28वें और 30वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीन झटके देकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया।
What A Bowling Performance By India!#Cricket #INDvAUS #Australia #India pic.twitter.com/SbdCN9eO0c
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 8, 2023