India vs Pakistan: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने शनिवार (14 अक्टूबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को 42.5 ओवरों में 191 रनों पर ढेर कर दिया। एक समय पाकिस्तान का स्कोर पर 2 विकेट के नुकसान पर 155 रन था, लेकिन टीम के आखिरी 8 विकेट सिर्फ 36 रन के अंदर गिर गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पाकिस्तान ने 41 रन के कुल स्कोर पर अब्दुल्ला शफीक (20) के रूप पहला विकेट गवाया। फिर 73 रन पर इमाम उल हक (36) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मिलकर पारी को सभाला और तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की।
155 रन के कुल स्कोर बाबर आउट हुए और इसके बाद पूरी पाकिस्तानी पारी लड़खड़ा गई। टॉप स्कोरर रहे बाबर ने 58 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। इस फॉर्मेट में भारत के खिलाफ यह उनका पहला अर्धशतक है। वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे रिजवान ने 69 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके आए।
Team India In Middle Overs Have Been Super In World Cup 2023! #INDvPAK #WorldCup #CWC #India #Pakistan pic.twitter.com/N7y6yBlhGm
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 14, 2023