युवराज सिंह को हेजल का दिल जीतने में लगे थे 3 साल, पढ़ें प्रेम कहानी युवी की जु ()
19 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। युवराज सिंह की शादी हेजल के साथ इसी साल होने वाली है ऐसे में क्रिकेट फैन्स युवी की शादी को लेकर खासे उत्साहित है। हाल ही मैं युवराज सिंह कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गए थे जहां युवी ने अपनी शादी को लेकर कई बातों का खुलासा किया है।
ये भी प़ढ़ें- टीम इंडिया का कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया है 51 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
युवराज सिंह ने कहा है कि शादी सिख और हिन्दु रिती- रिवाज में होगी और साथ ही युवराज सिंह ने अपनी मंगेतर हेजल कीच के साथ अपनी पहली मूलाकात को लेकर भी खुलासे किए। युवी ने कपिल के शो में बताया कि हेजल के साथ पहली मूलाकार करने के लिए मुझे काफी पापड़ बेलने पड़े। शुरूआत के 3 साल तक मुझे हेजल से मिलने के लिए संघर्ष करता रहा।