Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेटर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के लिए राहत कोष में दिए इतने लाख रुपये

कोलकाता, 29 मार्च| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को एक लाख रुपये का दान किया। 16 साल की रिचा के पिता ने सिलिगुड़ी के

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 29, 2020 • 22:28 PM
Richa Ghosh
Richa Ghosh (Twitter)
Advertisement

कोलकाता, 29 मार्च| भारतीय महिला क्रिकेट टीम की आलराउंडर रिचा घोष ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री राहत कोष में रविवार को एक लाख रुपये का दान किया। 16 साल की रिचा के पिता ने सिलिगुड़ी के जिला न्यायाधीश सुमंता सहाय को रविवार को एक लाख रुपये का चेक सौंपा।

हाल में ही समाप्त हुए टी-20 विश्व कप में दो मैच खेलने वाली रिचा ने कहा, " ऐसे में जब हर कोई कोविड-19 से लड़ रहा है और मुख्यमंत्री ने भी इस लड़ाई में हम सबको एकजुट होने को कहा है तो मुझे लगता है कि देश का नागरिक होने के नाते हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है।"

Trending


वहीं, मोहम्मद स्पोटिंग क्लब के लिए खेलने वाले दीपक सिंह ने दो लाख रुपये जबकि पूर्व महिला टेस्ट खिलाड़ी मिथुन मुखर्जी ने 25000 हजार देने की घोषणा की है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement