इस बांग्लादेशी क्रिकेटर के घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप का आया फैसला
नवंबर 7, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी वाइफ नृत्तौ को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मल गई है। इन दोनों पर अपनी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। गौरतलब है कि पिछले
नवंबर 7, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी वाइफ नृत्तौ को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मल गई है। इन दोनों पर अपनी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष शहादत के घर में काम करने वाली नौकरानी सड़क पर रोती हुई पाई गईं थी और उनकी आंखें सूजी हुई थी। शहादत के वकील की माने तो दोनों पर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया।
VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान
आपको बता दे कि मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले वर्ष शहादत ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था तो वहीं उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था। दो महीने बाद शहादत और उनकी पत्नी को बेल पर रिहाई मिल गई। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया।
Trending
OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत
आपको बताते चले कि मई में शहादत को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दी गई और फिर उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग के किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। कोर्ट से बरी किए जाने के बाद शहादत ने अपने बयान में कहा है कि आखिरकार सच की ही जीत हुई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जल्द वे अपने वतन के लिए खेलेंगे और देश को देने के लिए उनके पास काफी कुछ है।