Advertisement

इस बांग्लादेशी क्रिकेटर के घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने के आरोप का आया फैसला

 नवंबर 7, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी वाइफ नृत्तौ को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मल गई है। इन दोनों पर अपनी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। गौरतलब है कि पिछले

Advertisement
बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और वाइफ को मिली कोर्ट से राहत, इस गंदे काम
बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और वाइफ को मिली कोर्ट से राहत, इस गंदे काम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 07, 2016 • 12:34 AM

 नवंबर 7, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): बांग्लादेशी क्रिकेटर शहादत हुसैन और उनकी वाइफ नृत्तौ को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मल गई है। इन दोनों पर अपनी घरेलू नौकरानी को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था। गौरतलब है कि पिछले वर्ष शहादत के घर में काम करने वाली नौकरानी सड़क पर रोती हुई पाई गईं थी और उनकी आंखें सूजी हुई थी। शहादत के वकील की माने तो दोनों पर लगे आरोप साबित नहीं हो पाए जिसके कारण उन्हें बरी कर दिया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 07, 2016 • 12:34 AM

VIDEO: जब विराट कोहली का इस खिलाड़ी ने किया घोर अपमान

आपको बता दे कि मामला प्रकाश में आने के बाद पिछले वर्ष शहादत ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था तो वहीं उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया था। दो महीने बाद शहादत और उनकी पत्नी को बेल पर रिहाई मिल गई। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शहादत क्रिकेट खेलने पर बैन लगा दिया।

Trending

OMG: डेविड वॉर्नर को इस खिलाड़ी ने हवा छलांग लगाकर किया आउट, अद्भूत

आपको बताते चले कि मई में शहादत को घरेलू क्रिकेट खेलने की इजाजत दी गई और फिर उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग के किसी भी टीम में जगह नहीं मिली। कोर्ट से बरी किए जाने के बाद शहादत ने अपने बयान में कहा है कि आखिरकार सच की ही जीत हुई। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि जल्द वे अपने वतन के लिए खेलेंगे और देश को देने के लिए उनके पास काफी कुछ है।

ना किरण मोरे, ना कोहली ना धोनी, हार्दिक पांड्या की सफलता के पीछे है यह भारतीय दिग्गज

Advertisement

TAGS
Advertisement