युवराज सिंह और हेजल कीच इमेज ()
चंडीगढ़, 30 नवंबर (CRICKETNMORE): क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह और अभिनेत्री हाजेल कीच बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों ने सिख रिति रिवाज से फतेहगढ़ साहिब जिला के गुरुद्वारा में शादी की।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे
युवराज ने अपनी शादी में लाल रंग की शेरवानी, क्रीम रंग का चूड़ीदार पजामा और लाल रंग की पकड़ी पहनी थी।
हाजेल ने इस मौके पर लंहगा पहना था और अपना सिर दुपट्टे से ढ़का हुआ था।