Advertisement
Advertisement
Advertisement

युवराज सिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड हेजल से की शादी, समारोह की शान बढ़ाने पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर

चंडीगढ़, 30 नवंबर (CRICKETNMORE): क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह और अभिनेत्री हाजेल कीच बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों ने सिख रिति रिवाज से फतेहगढ़ साहिब जिला के गुरुद्वारा में शादी की। विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में

Advertisement
युवराज सिंह और हेजल कीच इमेज
युवराज सिंह और हेजल कीच इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 30, 2016 • 09:05 PM

चंडीगढ़, 30 नवंबर (CRICKETNMORE): क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह और अभिनेत्री हाजेल कीच बुधवार को परिणय सूत्र में बंध गए। दोनों ने सिख रिति रिवाज से फतेहगढ़ साहिब जिला के गुरुद्वारा में शादी की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 30, 2016 • 09:05 PM

विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे

युवराज ने अपनी शादी में लाल रंग की शेरवानी, क्रीम रंग का चूड़ीदार पजामा और लाल रंग की पकड़ी पहनी थी। 

Trending

हाजेल ने इस मौके पर लंहगा पहना था और अपना सिर दुपट्टे से ढ़का हुआ था। 

विवाह समारोह यहां से 40 किलोमीटर दूर फतेहगढ़ सहीब गांव के गुरुद्वारे में सिख रिति रिवाज अंनत कारज से संपन्न हुआ। इस मौके पर गुरुद्वारे को भी सजाया गया। 

इस मौके पर पारंपरिक ढोल और संगीत का भी इंतजाम भी किया गया था।

PHOTOS: युवराज सिंह की संगीत और मेहंदी सेरेमनी में पहुंचे टीम समेत विराट कोहली, जरूर देखें

इस शादी में युवराज की मां शबनम सिंह, उनके रिश्तेदार और करीबी मित्र शामिल थे। 

युवराज के पिता और पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी जोगराज सिंह गुरुद्वारे पर नहीं आए। उन्होंने मंगलवार शाम को होटल में हुए कार्यक्रम में शिरकत की थी। 

इस मौके पर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे। मंगलवार शाम को होटल में संगीत का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने हिस्सा लिया था। 

संगीत का कार्यक्रम उसी होटल में था जिसमें भारत और इंग्लैंड की टीमें रूकी हुई थीं।

युवराज दिल्ली में सात नवंबर को रिसेप्श्न देंगे। इसके बाद मुंबई और गोवा में भी वह शादी का जश्न मनाएंगे। 

Advertisement

TAGS
Advertisement