tim paine and marnus labuschagne (Image Credit: Google)
साउथ ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले अचानक बढ़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटरों को मंगलवार को एयरलिफ्ट करके न्यू साउथ वेल्स पहुंचाया गया। इनमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने जिन खिलाड़ियो को चार्टर फ्लाइट के माध्यम से दूसरी जगह पहुंचाया है, उनमें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन, मार्नस लाबुशैन, मैथ्यू वेड और ट्रेविस हेड शामिल हैं।
सीए ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि घरेलू क्रिकेट सीजन को बचाया जा सके और साथ ही भारत के खिलाफ होने वाली आगामी सीरीज भी प्रभावित न हो।
इनके अलावा उन खिलाड़ियों को भी एयरलिफ्ट करके दूसरी जगह पहुंचाया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया-ए टीम और अगले महीने से शुरू होने वाली बिग बैश लीग (बीबीएल) में भाग लेने वाले हैं।