Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 37 साल के ब्रावो ने जाल में फंसाई बड़ी मछली, DRS लेने की भी नहीं हुई विलियमसन की हिम्मत

आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को शुरुआती झटके देकर माही के फैसले को बिल्कुल...

Shubham Yadav
By Shubham Yadav September 30, 2021 • 20:44 PM
Cricket Image for VIDEO : 37 साल के ब्रावो ने जाल में फंसाई बड़ी मछली, DRS लेने की भी नहीं हुई विलिय
Cricket Image for VIDEO : 37 साल के ब्रावो ने जाल में फंसाई बड़ी मछली, DRS लेने की भी नहीं हुई विलिय (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को शुरुआती झटके देकर माही के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया।

हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ड्वेन ब्रावो ने केन विलियमसन को आउट किया। हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माने जाने वाले विलियमसन ब्रावो की गेंद पर चारों खाने चित्त नज़र आए और एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।

Trending


37 वर्षीय ब्रावो ने हैदराबाद की पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन को आउट किया। विलियमसन ने अंपायर के आउट दिए जाने के बाद DRS बर्बाद करने की कोशिश तक नहीं की और साहा से बात करने के बाद चुपचाप पवेलियन चले गए।

ब्रावो vs विलियमसन, वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अगर इस मैच की बात करें तो ताज़ा समाचार लिखे जाने तक हैदराबाद की टीम ने 14.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज़ पर अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और फैंस को उम्मीद होगी कि ये दोनों अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाएंगे। 


Cricket Scorecard

Advertisement