Cricket Image for VIDEO : 37 साल के ब्रावो ने जाल में फंसाई बड़ी मछली, DRS लेने की भी नहीं हुई विलिय (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 44वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने हैदराबाद को शुरुआती झटके देकर माही के फैसले को बिल्कुल सही साबित किया।
हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब ड्वेन ब्रावो ने केन विलियमसन को आउट किया। हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की रीढ़ माने जाने वाले विलियमसन ब्रावो की गेंद पर चारों खाने चित्त नज़र आए और एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए।
37 वर्षीय ब्रावो ने हैदराबाद की पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर विलियमसन को आउट किया। विलियमसन ने अंपायर के आउट दिए जाने के बाद DRS बर्बाद करने की कोशिश तक नहीं की और साहा से बात करने के बाद चुपचाप पवेलियन चले गए।