आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला हुए काफी महीने बीत चुके हैं लेकिन उस फाइनल में जो रोमांच देखने को मिला था उसका खुमार आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है। चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और शिवम दुबे के साथ रविंद्र जडेजा ने मिलकर ये 13 रन बना दिए थे और चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया था।
हालांकि, ये जीत इतनी आसान नहीं थी क्योंकि बात आखिरी दो गेंदों में 10 रनों तक पहुंच गई थी लेकिन जडेजा ने गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर सीएसके को चमत्कारिक जीत दिला दी थी। उस दौरान नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े शिवम दूबे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब खुद दूबे ने उस आखिरी ओवर के रोमांच पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि उन्हें और रविंद्र जडेजा दोनों को भरोसा था कि वो आईपीएल 2023 के फाइनल के अंतिम ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत दिला देंगे।
जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो में, आकाश चोपड़ा ने दुबे से अंतिम ओवर की घटना के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। मैं और जड्डू (रविंद्र जडेजा) दोनों पावर-हिटर हैं। इसलिए हमें पता था कि हम मैच जीत जाएंगे। अंदर से लग रहा था कि हम मैच जरूर जीतेंगे, लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि कौन मारेगा।"