Advertisement

'हमें पता था हम जीत जाएंगे', शिवम दूबे ने IPL 2023 फाइनल को लेकर खोला दिल

चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दूबे ने आईपीएल 2023 के फाइनल को लेकर अपना दिल खोला है। उन्होंने कहा है कि उन्हें आखिरी ओवर में पता था कि उनकी टीम जीत जाएगी।

Advertisement
'हमें पता था हम जीत जाएंगे', शिवम दूबे ने IPL 2023 फाइनल को लेकर खोला दिल
'हमें पता था हम जीत जाएंगे', शिवम दूबे ने IPL 2023 फाइनल को लेकर खोला दिल (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 09, 2023 • 02:23 PM

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला हुए काफी महीने बीत चुके हैं लेकिन उस फाइनल में जो रोमांच देखने को मिला था उसका खुमार आज भी फैंस के दिलों में ज़िंदा है। चेन्नई सुपरकिंग्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रनों की जरूरत थी और शिवम दुबे के साथ रविंद्र जडेजा ने मिलकर ये 13 रन बना दिए थे और चेन्नई को पांचवीं बार चैंपियन बना दिया था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 09, 2023 • 02:23 PM

हालांकि, ये जीत इतनी आसान नहीं थी क्योंकि बात आखिरी दो गेंदों में 10 रनों तक पहुंच गई थी लेकिन जडेजा ने गुजरात टाइटंस के तेज़ गेंदबाज मोहित शर्मा की आखिरी दो गेंदों में 10 रन बनाकर सीएसके को चमत्कारिक जीत दिला दी थी। उस दौरान नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े शिवम दूबे ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अंत तक नाबाद रहते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब खुद दूबे ने उस आखिरी ओवर के रोमांच पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा किया है कि उन्हें और रविंद्र जडेजा दोनों को भरोसा था कि वो आईपीएल 2023 के फाइनल के अंतिम ओवर में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को जीत दिला देंगे।

Trending

जियो सिनेमा पर आकाशवाणी शो में, आकाश चोपड़ा ने दुबे से अंतिम ओवर की घटना के बारे में पूछा, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, "आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी। मैं और जड्डू (रविंद्र जडेजा) दोनों पावर-हिटर हैं। इसलिए हमें पता था कि हम मैच जीत जाएंगे। अंदर से लग रहा था कि हम मैच जरूर जीतेंगे, लेकिन हमने ये नहीं सोचा था कि कौन मारेगा।"

Also Read: Live Score

सीएसके के हरफनमौला खिलाड़ी ने मोहित शर्मा की पहली चार गेंदों के बारे में भी बात की और कहा, "मोहित शर्मा ने पहली गेंद पर बहुत अच्छी यॉर्कर फेंकी। मैंने कहा कि ठीक है क्योंकि ये एक बड़े शॉट का सवाल था और ऐसा होने पर गेंदबाज दबाव में आ जाएगा। फिर उन्होंने चार अच्छी गेंदें फेंकी, जहां केवल तीन रन बने । मैंने कहा कि क्या होने वाला है क्योंकि हमें आखिरी दो गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। जड्डू ने सिर्फ अपना सिर हिलाया और मैं भी वहां गया और अपना सिर हिलाया। ऐसा लग रहा था कि हमें मैच जीतना है। दोनों छोर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। मुझे लग रहा था कि हम जीतेंगे और उसे लग रहा था कि वो मार देगा।"

Advertisement

Advertisement