IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ड्वेन ब्रावो दूसरे मैच से भी हो सकते हैं बाहर
आईपीएल के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को आसानी से शिकस्त दी। लेकिन इसके बावजूद भी कप्तान धोनी की सिरदर्दी बढ़ना तय है। दरअसल टीम के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो टीम के दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो
आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वायन ब्रावो चोट के कारण 13वें सीजन में टीम के दूसरे मैच से भी बाहर रह सकते हैं। ब्रावो चोट के कारण मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ लीग के उदघाटन मैच में भी नहीं खेले थे। चेन्नई ने इस मैच को पांच विकेट से जीता था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रावो को सीपीएल के दौरान चोट लगी थी, जिससे वह अभी पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने कहा है कि ब्रावो चोट के कारण अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
Trending
आईपीएल 13 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने ब्रावो की जगह सैम कुरैन को आलराउंडर के रूप में शामिल किया गया था, जिन्होंने 28 रन देकर एक विकेट लिया था और बल्लेबाजी में भी उन्होंने छह गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
फ्लेमिंग ने कहा, "ब्रावो चोटिल थे, इसलिए वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह सैम कुरैन ने शानदार प्रदर्शन किया है।"
चेन्नई सुपर किंग्स को अब अपना अगला मुकाबला 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेलना है।