आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए पूरी तरह फ्लॉप रहे दीपक हुड्डा ने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में जबरदस्त वापसी की है। राजस्थान की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया। इस दौरान हुड्डा ने शार्दूल ठाकुर और तुषार देशपांडे जैसे गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
राजस्थान के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने सोमवार(3 नवंबर) को रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के एलीट ग्रुप-डी के तीसरे मैच में मुंबई के खिलाफ तीसरे दिन शानदार दोहरा शतक ठोका। सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान ने पहली पारी में मुंबई को 254 रनों पर समेटने के बाद मजबूत शुरुआत की। ओपनर अभिषेक तोमर के जल्दी आउट होने के बाद सचिन यादव और कप्तान महिपाल लोमरोर ने मिलकर 96 रन की अहम साझेदारी निभाई।
लोमरोर 41 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद क्रीज पर आए दीपक हुड्डा ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 6.20 की औसत और 75.61 के स्ट्राइक रेट से सात मैचों में सिर्फ 31 रन बनाने वाले हुड्डा ने इस बार सबको याद दिला दिया कि वो किस क्लास के खिलाड़ी हैं। उन्होंने सचिन यादव के साथ मिलकर पहले टीम को 200 के पार पहुंचाया और फिर अकेले दम पर मुंबई के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े।