IPL 2022: आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में लियाम लिविंगस्टोन ( Liam Livingstone) के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रनों से हरा दिया। पंजाब के खिलाफ हार मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है। सीएसके की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस एक बार फिर से धोनी को अपने निशाने पर ले रहे हैं।
पंजाब के खिलाफ धोनी ने 28 गेंदों में 23 रनों की धीमी पारी खेली थी जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था। सीएसके ने अपनी आधी टीम केवल 36 रनों पर गंवा दी थी और तब धोनी बल्लेबाज़ी के लिए आए और धीमी गति से पारी को आगे बढ़ाया। हर डॉट गेंद के साथ, आवश्यक रन-रेट बढ़ता जा रहा था लेकिन धोनी ने रनरेट बढ़ाने में कोई जल्दबाज़ी नहीं दिखाई और टी-20 में टेस्ट की तरह खेलते रहे।
जब आखिरी सात ओवरों में 107 रनों की जरूरत थी, तो ये साफ था कि दोनों छोर से चौके-छक्के चाहिए थे लेकिन धोनी अपने पहले गियर से आगे बढ़ने को बिल्कुल भी तैयार नहीं थे जिसके चलते दुबे पर दबाव बढ़ा और वो अंततः 30 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए। तब आवश्यक रन-रेट 15 रन प्रति ओवर से अधिक था और धोनी 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में एक तरह से धोनी की बल्लेबाज़ी के दौरान ही सीएसके की हार पक्की हो गई।