इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 49वां मुकाबला शनिवार (6 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके।
नेहल वढेरा का अर्धशतक गया बेकार
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। मेहमान टीम अपने टॉप तीन खिलाड़ियों (कैमरू ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा) को महज 14 रनों के स्कोर तक गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद नेहल वढेरा ने मुंबई इंडियंस की इनिंग को संभाला। वढेरा ने मुश्किल समय में 51 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 64 रन बनाए, लेकिन उनका साथ कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ नहीं दे सका जिस वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।