CSK vs MI, IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने हिला डाली मुंबई इंडियंस की दुनिया, 6 विकेट से जीता मैच
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की है। इस जीत के साथ CSK अब 13 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर पहुंच चुका है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का 49वां मुकाबला शनिवार (6 मई) को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जिसे महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके की टीम ने 6 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए, वहीं मथीशा पथिराना ने 3 विकेट झटके।
नेहल वढेरा का अर्धशतक गया बेकार
Trending
चेन्नई सुपर किंग्स के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ बेबस नज़र आए। मेहमान टीम अपने टॉप तीन खिलाड़ियों (कैमरू ग्रीन, ईशान किशन और रोहित शर्मा) को महज 14 रनों के स्कोर तक गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद नेहल वढेरा ने मुंबई इंडियंस की इनिंग को संभाला। वढेरा ने मुश्किल समय में 51 गेंदों पर 8 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 64 रन बनाए, लेकिन उनका साथ कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ नहीं दे सका जिस वजह से उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
20 साल के पथिराना ने मचाई तबाही
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा गेंदबाज़ मथीशा पथिराना टीम के हीरो रहे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 15 रन देकर 3 विकेट झटके। MI के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नेहल वढेरा (64) को भी पथिराना ने अपनी यॉर्कर पर बोल्ड करके आउट किया। वढेरा के अलावा पथिराना ने ट्रिस्टन स्टब्स और अरशद खान को भी आउट किया। यही वजह है हम उन्हें मैच का हीरो बता रहे हैं। बता दें कि पथिराना के अलावा दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने भी 2-2 विकेट झटके।
First Win For CSK Over MI In Chepauk Since 2010!#CSKvMI Scorecard @ https://t.co/uq7IeaG32p pic.twitter.com/7O1lZVZ4I1
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 6, 2023
मैच का हाल
Also Read: IPL T20 Points Table
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया। मुंबई इंडियंस की टीम नेहल वेढरा की 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी जिसके बाद डेवोन कॉनवे (44) और ऋतुराज गायकवाड़ (30) की पारी के दम पर सुपर किंग्स ने आसानी से यह मैच 17.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत लिया। मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके। ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मधवान ने एक-एक विकेट हासिल किया।