धोनी के मैच विनर ने सुपर ओवर में किया कमाल, 8 रन देकर झटके 2 विकेट; IPL में बदल देगा CSK की किस्मत
महेश थीक्षाना काफी अच्छी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सुपर ओवर में महज 8 रन देकर 2 विकेट झटके।
चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी काफी कमजोर नजर आई, लेकिन सीजन में आगे सुपर किंग्स के गेंदबाज़ कमाल कर सकते हैं। दरअसल, CSK के स्टार गेंदबाज़ महेश थीक्षाना ने आईपीएल में टीम को जॉइन करने से पहले अपनी फिरकी में कीवी टीम को ऐसा फंसाया कि वह सुपर ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना सके और अपने 2 विकेट गंवा बैठे।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में जहां एक तरफ रनों का अंबार लगा। वहीं दूसरी तरफ कीवी खिलाड़ी महेश थीक्षाना के आगे सिर्फ रनों के लिए तरसते दिखे। लंकाई स्पिनर ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 5.50 का रहा। दोनों ही टीमों के ज्यादातर गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए।
Trending
न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने 20-20 ओवर के खेल के बाद 196-196 रन बनाए थे, जिस वजह से मैच सुपर ओवर में गया। यहां लंकाई कप्तान ने महेश थीक्षाना को गेंद सौंपी और इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ सिर्फ 8 रन ही बना सके। थीक्षाना ने 6 गेंदों पर 2 विकेट झटके जिसके बाद यह मैच लंकाई टीम ने आसानी से जीत लिया।
Maheesh Theekshana in the Super-over:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2023
1, Wd, W, 0, 2, 4, W
Comeback soon to CSK, the best bet for Yellow Army.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 की शुरुआत भले ही हार के साथ की है, लेकिन इस टूर्नामेंट में महेश थीक्षाना सुपर किंग्स के ट्रंप साबित हो सकते हैं। चेन्नई को आधे मैच अपने घर यानी चेपॉक स्टेडियम में खेलने हैं। यहां स्पिनर को काफी मदद मिलती है ऐसे में थीक्षाना के चार ओवर विपक्षी टीम को 440 वॉट का झटका दे सकते हैं। थीक्षाना 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।
What a performance from Maheesh Theekshana
— Murugananthan (@Murugan27025364) April 2, 2023
1/21(4) -2/8(S/O) vs NZ
Looking good ,he will be available for CSK from 12 April vs RR...... #maheeshtheekshana#SLvsNZ pic.twitter.com/K30NzFsDxv
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
थीक्षाना को CSK ने मेगा ऑक्शन में 70 लाख रुपये में खरीदा था। पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 9 मैचों में कुल 12 विकेट झटके थे। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स यही चाहेगी कि यह खिलाड़ी जल्द ही अपनी इंटरनेशनल ड्यूटी को पूरा करके आईपीएल में टीम को जॉइन करें। आईपीएल में चेन्नई का अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सोमवार (3 अप्रैल) होगा।