चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मुकाबले में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में सुपर किंग्स की गेंदबाज़ी काफी कमजोर नजर आई, लेकिन सीजन में आगे सुपर किंग्स के गेंदबाज़ कमाल कर सकते हैं। दरअसल, CSK के स्टार गेंदबाज़ महेश थीक्षाना ने आईपीएल में टीम को जॉइन करने से पहले अपनी फिरकी में कीवी टीम को ऐसा फंसाया कि वह सुपर ओवर में सिर्फ 8 रन ही बना सके और अपने 2 विकेट गंवा बैठे।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए इस मुकाबले में जहां एक तरफ रनों का अंबार लगा। वहीं दूसरी तरफ कीवी खिलाड़ी महेश थीक्षाना के आगे सिर्फ रनों के लिए तरसते दिखे। लंकाई स्पिनर ने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 22 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट महज 5.50 का रहा। दोनों ही टीमों के ज्यादातर गेंदबाज़ों ने 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए।
न्यूजीलैंड और श्रीलंका ने 20-20 ओवर के खेल के बाद 196-196 रन बनाए थे, जिस वजह से मैच सुपर ओवर में गया। यहां लंकाई कप्तान ने महेश थीक्षाना को गेंद सौंपी और इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज़ सिर्फ 8 रन ही बना सके। थीक्षाना ने 6 गेंदों पर 2 विकेट झटके जिसके बाद यह मैच लंकाई टीम ने आसानी से जीत लिया।
Maheesh Theekshana in the Super-over:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 2, 2023
1, Wd, W, 0, 2, 4, W
Comeback soon to CSK, the best bet for Yellow Army.