चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के डेथ ओवर गेंदबाज मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण आईपीएल 2024 के शुरूआत मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। 21 साल के पथिराना को बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने की शुरूआत में खेली गई टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान यह चोट लगी थी।
ईएसपीएनक्रिकइनफो की खबर के अनुसार पथिराना को कम से कम दो हफ्तों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल स्टाफ से अनुमति मिलने के बाद ही आईपील के लिए भारत आएंगे। फिलहाल वह कोलंबो में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं।
आईपीएल खत्म होने के कुछ दिन बार 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट पथिराना को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। बता दें कि पथिराना से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका चोट के कारण पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें इस सीजन के ऑक्शन में 4.6 करोड़ में खरीदा था।