इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना अपने होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के साथ हुआ था जहां उन्हें एक रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। घर पर मिली हार महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम के लिए पहला झटका था, लेकिन उन्हें एक और झटका लगा है। दरअसल, चार बार चैंपियन का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के इंजर्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज़ सिसांडा मगाला (Sisanda Magala) की।
CSK vs RR मुकाबले के दौरान साउथ अफ्रीका के गन गेंदबाज़ सिसांडा मगाला फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। मगाला ने रविचंद्रन अश्विन का कैच पकड़ा था जिसके दौरान उनकी उंगली पर चोट लगी। मैच के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तेज गेंदबाज़ की इंजरी पर अपडेट दिया और बताया कि मगाला लगभग एक से दो हफ्ते के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
बता दें कि मगाला आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इसके बाद CSK ने उन्हें कीवी ऑलराउंडर काइल जेमीसन के चोटिल होने पर एक रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर उनके बेस प्राइस यानी 50 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चोटिल होने से पहले मगाला ने सिर्फ 2 ओवर गेंदबाज़ी की थी जिसमें उन्होंने कुल 14 रन खर्चे थे।
''You have to respect the guy and what he can do"
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 12, 2023
- Sanju Samson On MS Dhoni#IPL2023 #CSKvRR #MSDhoni #SanjuSamson pic.twitter.com/q7Z274K7jT