चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद लखनऊ को हराकर जीत की राह पर वापसी की, लेकिन कप्तान धोनी की चाल ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद फिर से कप्तान बने धोनी ने प्लेइंग इलेवन और रणनीति में बदलाव करते हुए टीम को जीत दिलाई। हालांकि मैच के बाद धोनी को लंगड़ाते हुए देखा गया, जो उनकी फिटनेस को लेकर सवाल खड़े कर रहा है।
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए राहत की खबर आई जब टीम ने पांच मैचों की लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला सोमवार, 14 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इस जीत के साथ ही एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने एक बार फिर वापसी के संकेत दिए हैं।
दरअसल, नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद धोनी को दोबारा कप्तानी सौंपी गई। शुरुआत में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराकर टूर्नामेंट में जोरदार आगाज़ किया था, लेकिन इसके बाद टीम को लगातार पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।