MC Stan से मिले MS Dhoni, फैंस बोले- जिंदगी की पहली और सबसे बड़ी गलती कर दी माही (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। माही ने बेशक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन आज भी फैंस उन्हें उतना ही पसंद करते हैं जितना उन्हें उनकी रिटायरमेंट से पहले करते थे। माही अक्सर अपने नए लुक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
धोनी की नई तस्वीरें इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में धोनी ने बिग बॉस सीजन 16 के विजेता और मशहूर रैपर एमसी स्टेन के साथ मुलाकात की और इन दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एमसी स्टेन, जो अपने रैप के लिए जाने जाते हैं, ने अपने गंभीर गीतों और अनूठी शैली के माध्यम से प्रसिद्धि प्राप्त की है लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद उन्हें काफी ज्यादा लाइमलाइट मिल गई।
Also Read: Live Score