चेन्नई सुपर किंग्स के नए ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट ने बिग बैश लीग (BBL) में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है। 27 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेले गए मुकाबले में शॉर्ट ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों से बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि, उनकी शानदार कोशिशों के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स को ये मैच 7 रन से गंवाना पड़ा।
मैथ्यू शॉर्ट को सीएसके ने 2025 के आईपीएल ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया था। इस सीज़न में वो तेजी से सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं। उनका आईपीएल अनुभव भले ही अभी सीमित हो, लेकिन मौजूदा बीबीएल में उनका प्रदर्शन साफ संकेत दे रहा है कि वो आने वाले आईपीएल सीज़न में चेन्नई के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं।
ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ मैच में शॉर्ट ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक बल्लेबाज़ी की। 180 रन के लक्ष्य के जवाब में उन्होंने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। वो 39 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनकी तेज़ पारी ने स्ट्राइकर्स को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन टीम अंत में 172 रन पर ऑलआउट हो गई और जीत से थोड़ा दूर रह गई।