विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में गुरुवार, 8 जनवरी 2026 को महाराष्ट्र और गोवा के बीच खेला गया मुकाबला लंबे समय तक याद रखा जाएगा। जयपुर के डॉ. सोनी स्टेडियम में हुए इस मैच में ऐसा रोमांच देखने को मिला, जिसने दर्शकों की धड़कनें तेज कर दीं। इस रोमांच के हीरो बने महाराष्ट्र के तेज़ गेंदबाज़ रामकृष्ण घोष, जिन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी कर मैच का पूरा रुख पलट दिया।
मैच एक समय महाराष्ट्र के हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। गोवा को जीत के लिए आखिरी तीन ओवर में सिर्फ 11 रन चाहिए थे और उनके पास विकेट भी मौजूद थे। ऐसे हालात में महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने गेंद रामकृष्ण घोष के हाथों में सौंपी। दबाव बहुत ज़्यादा था, लेकिन इस युवा गेंदबाज़ ने बिल्कुल भी घबराहट नहीं दिखाई।
रामकृष्ण घोष ने अपने आखिरी दो ओवर में एक भी रन नहीं दिया औरदो ओवर मेडन डालकर गोवा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। उनकी इस शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत महाराष्ट्र ने मुकाबला 5 रन से जीत लिया। ये लिस्ट ए क्रिकेट में बेहद दुर्लभ दृश्य था, जब जीत के लिए जरूरी 6 रन भी आखिरी ओवर में नहीं बन पाए। पूरे मैच में रामकृष्ण घोष का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 35 रन दिए और 1 अहम विकेट लिया। खास बात ये रही कि उन्होंने दो मेडन ओवर डाले, जिनमें से एक 48वां ओवर और दूसरा आखिरी यानी 50वां ओवर था। इन दोनों ओवरों ने मैच का पूरा समीकरण बदल दिया।
Ramakrishna Ghosh choked the chase with back-to-back maidens as Goa required 11 runs from 3 overs in the VHT pic.twitter.com/rrTtqLc6Uj
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 9, 2026