चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ बल्लेबाज़ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को एक स्पेशल मैसेज दिया है। रैना चाहते हैं टीम इंडिया यूएई-ओमान में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में अपने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए आईसीसी ट्रॉफी जीते।
कोहली ने आईपीएल के साथ-साथ भारतीय टीम की भी टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और अब ये टी20 वर्ल्ड कप इस छोटे प्रारुप में उनका भारतीय कप्तान के रूप में आखिरी वर्ल्ड कप होने वाला है। ऐसे में ना सिर्फ रैना बल्कि हर देशवासी यही चाहता है कि विराट आईसीसी की ट्रॉफी के साथ टी-20 कप्तानी को अलविदा कहें।
एक वेबसाइट के साथ बातचीत में रैना ने कहा, "भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में संदेश काफी सरल है। इस बार वर्ल्ड कप विराट कोहली के लिए जीतें। ये संभवत: कप्तान के रूप में इस टूर्नामेंट में उनका आखिरी मौका होगा, इसलिए उनके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन सभी खिलाड़ियों को विश्वास दिलाएं कि हम ऐसा कर सकते हैं।"