IPL 2022: रॉबिन उथप्पा ने जड़ा सीजन का पहला छक्का, उमेश यादव देखते रह गए हवाई शॉट, देखें Video
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने इस सीजन का पहला छक्का जड़ा है।
IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ आईपीएल 2022 के पहले मैच में 21 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली। इस दौरान उथप्पा के बल्ले से दो चौके और दो छक्के निकले। उथप्पा ने ही इस सीजन का पहला छक्का और चौका जड़ा।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे उथप्पा ने उमेश यादव द्वारा डाले गए पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आईपीएल 2022 का पहला छक्का जड़ा। उथप्पा ने मिडिल स्टंप से अंदर आती लेंथ गेंद को फ्लिक कर दिया और मिडविकेट बाउंड्री की तरफ हवाई शॉट मारा।
Trending
बता दें कि उथप्पा ने पिछले सीजन चेन्नई को चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था। जिसके बाद चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये में खरीदा था
Umesh Yadav to Uthappa, SIX, whipped for a sixer! Wow! Did he time that or what? First maximum of the many more to follow this season. That was on the pads, Uthappa picks it up off his pads so casually and deposits that over the square leg fence. pic.twitter.com/Dyi7hsQgEu
— Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 26, 2022
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
मुकाबले की बात करें तो कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। चेन्नई की शुरूआत खराब रही और उमेश ने दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके और पहले ही ओवर में आउट हो गए। वहीं अपना पहला मैच खेल रहे कॉनवे ने 8 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाए।