आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे बड़े सरप्राइज में से एक रहे प्रशांत वीर एक बार फिर चर्चा में हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनका प्री-ऑक्शन ट्रायल वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 14.20 करोड़ में बिके इस युवा खिलाड़ी का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के युवा ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में इतिहास रच दिया था। 30 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे 20 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल ऑक्शन इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए।
अब इसी बीच CSK ने प्रशांत वीर का प्री-ऑक्शन ट्रायल वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। गुरुवार, 18 दिसंबर को शेयर किए गए 19 सेकेंड के इस क्लिप में प्रशांत वीर का आक्रामक अंदाज़ साफ नजर आता है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने पेसर, स्पिनर और थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट, सभी के खिलाफ एक जैसी बेखौफ बल्लेबाज़ी की।