cricket image for CSK to retain Raina; Kedar, Chawla and Vijay's fate hangs in balance (Pic Credit- Google)
आईपीएल 2021 के पहले चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए खुशी की खबर है। ख़बरों की अनुसार चेन्नई की टीम ने आईपीएल 2021 के पहले टीम के धुरंधर बल्लेबाज सुरेश रैना को रिटेन कर लिया है।
हालांकि इसके अलावा टीम के कुछ अन्य बड़े खिलाड़ी केदार जाधव, मुरली विजय, और पीयूष चावला को बाहर का रास्ता दिखा दिया जा सकता है। हरभजन सिंह ने आज ट्वीट करते हुए पहले ही टीम से दूर होने की बात कह दी है, इसके अलावा सीएसके की तरफ से खेलने वाले टीम के पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेन वॉटसन सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट से संन्यास ले चुके है।
टीम से खेलने वाले अन्य बड़े विदेशी खिलाड़ियों की बात करे तो टीम के लिए पिछले कई सालों से साउथ अफ्रीका के दिग्गज फाफ डु प्लेसिस और टी-20 में वेस्टइंडीज के महान ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को भी टीम ने आगामी सीजन के लिए बनाए रखा है।