Advertisement

VIDEO: केएल राहुल ने 'लैप-फ्लिक' लगाकर जड़ा छक्का, ब्रावो ने हंसी रोने वाली मुस्कान

CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल ने पंजाब को शीर्ष चार में जीवित रखने के लिए भरसक प्रयास किया। केएल राहुल लय में फुल कैलिबर के साथ बल्लेबाजी

Advertisement
Cricket Image for Csk Vs Pbks Kl Rahul Plays Lap Flick To Dwayne Bravo Watch Video
Cricket Image for Csk Vs Pbks Kl Rahul Plays Lap Flick To Dwayne Bravo Watch Video (Image Source: crixtasy)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 07, 2021 • 11:05 PM

CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल ने पंजाब को शीर्ष चार में जीवित रखने के लिए भरसक प्रयास किया। केएल राहुल लय में फुल कैलिबर के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली लेकिन 12 वें ओवर में जब उन्होंने ड्वेन ब्रावो को एक बड़ा छक्का लगाया तब गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 07, 2021 • 11:05 PM

ड्वेन ब्रावो, राहुल के खिलाफ अपने बर्थडे के मौके पर पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को जमकर मार पड़ रही थी लेकिन, जब राहुल ने अपनी कलाई का उपयोग करते हुए डीप फाइन लेग की दिशा में अवास्तविक शॉट खेला तब ब्रावो ने ना भूल पाने वाली हंसी हंसी। 

Trending

राहुल को चुनौती देने के लिए ब्रावो राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन राहुल की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट रूप से ब्रावो को चौंका दिया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 135 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

फाफ डु प्लेसिस के 76 रनों की पारी को छोड़ दें तो सीएसके की तरफ से कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका। पंजाब की टीम ने 13वें ओवर में ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। हालांकि, उसका यह सफल रनचेज भी उसे आईपीएल में जीवित नहीं रख सका और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

Advertisement

Advertisement