CSK Vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान केएल राहुल ने पंजाब को शीर्ष चार में जीवित रखने के लिए भरसक प्रयास किया। केएल राहुल लय में फुल कैलिबर के साथ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेली लेकिन 12 वें ओवर में जब उन्होंने ड्वेन ब्रावो को एक बड़ा छक्का लगाया तब गेंदबाज का रिएक्शन देखने लायक था।
ड्वेन ब्रावो, राहुल के खिलाफ अपने बर्थडे के मौके पर पूरी तरह से बेबस नजर आए थे। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर को जमकर मार पड़ रही थी लेकिन, जब राहुल ने अपनी कलाई का उपयोग करते हुए डीप फाइन लेग की दिशा में अवास्तविक शॉट खेला तब ब्रावो ने ना भूल पाने वाली हंसी हंसी।
राहुल को चुनौती देने के लिए ब्रावो राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन राहुल की प्रतिक्रिया ने स्पष्ट रूप से ब्रावो को चौंका दिया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो पंजाब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 135 रन बनाए।
— No caption needed (@jabjabavas) October 7, 2021