IPL 2024,मैच 1: CSK vs RCB, किसका पलड़ा रहेगा भारी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग XI (Image Source: Google)
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत 22 मार्च से डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ शुरू होगी। इस बड़े मैच से पहले, सीएसके ने गुरुवार को एमएस धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को 2024 सीजन के लिए अपना कप्तान घोषित कर दिया है। गायकवाड़ के लिए बतौर कप्तान और बल्लेबाज ये टूर्नामेंट बड़ा चैलेंजिंग होने वाला है।
हेड टू हेड: CSK vs RCB
दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक 31 बार हुआ है। इस दौरान चेन्नई का पलड़ा भारी रहा है। उन्होंने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं आरसीबी 10 मैच ही जीतने में सफल हो सकी है। एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।