CSK vs SRH IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी उम्मीद काफी कम होती है। सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने दीपक चाहर के ओवर में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का आसान सा कैच टपकाया था।
पहले ओवर की दूसरी गेंद पर दीपक चाहर ओवर में जॉनी बेयरस्टो से शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चली गई। धोनी के लिए यह काफी आसान सा कैच था और गेंद उनके दस्तानों में भी आ गई थी लेकिन थाला से चूक हो गई और कैच ड्रॉप हो गया।
धोनी से आसान सा कैच ड्रॉप होने के बाद दीपक चाहर थोड़े से निराश हो गए थे लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगा कि वह चाहकर भी धोनी से कुछ कह नहीं पाए। दीपक चाहर बिना धोनी को देखे पीछे मुड़े और हल्का सा मुस्कुराकर गेंदबाजी मार्क पर वापस गेंदबाजी कराने के लिए चले गए।
— Aditya Das (@lodulalit001) April 28, 2021